स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल 2021 की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, और अब उसके लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन भी इसी फरवरी महीने में होने की तैयारी है, जहां दुनियाभर के बेस्ट क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाईजी टीमें बोलियां लगाएंगी, इस बार के ऑक्शन में कई फ्रेंचाईजी टीमों ने अपने अपने बड़े बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है ऐसे में इस बार का ऑक्शन बहुत ही दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि कई फ्रेंचाईजी टीम ऐसी हैं जिन्होंने अपने ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, और कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदने पर उनकी नजर भी रहने वाली है।
जानिए कब है आईपीएल 2021 का ऑक्शऩ
इस बार आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा, पिछली बार ये ऑक्शन कोलकाता में आयोजित किया गया था, लेकिन इस बार ये पहली बार होगा जब चेन्नई में खिलाड़ियों का ऑक्शऩ किया जाएगा। तो वहीं पिछले साल पहले तक तो हर बार आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की नीलामी बंग्लुरू में की जाती थी।
जानिए ऑक्शऩ में कितने खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इस बार आईपीएल के ऑक्शन में दुनिया भर के टोटल 1,097 खिलाडि़यों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें वेस्टइंडीज के 56, आस्ट्रेलिया के 42 और साउथ अफ्रीका के 38 खिलाड़ी शामिल हैं। इस बार के ऑक्शन में भारत की ओर से खेल चुके 21 क्रिकेटर्स सहित टोटल 207 इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल रहेंगे, एसोसिएट देशों के 27 खिलाड़ियों ने भी अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, इसके अलावा 863 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपने देश की सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, इनमें से 743 भारतीय और 68 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे भारतीय खिलाड़ियों की संख्या 50 है जिन्होंने कि देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है लेकिन कम से कम एक आईपीएल मैच जरूर खेला है। इस सूची में दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें- कप्तान विराट कोहली की आखिर कौन सी ऐसी बात है जो जमैका के इस स्टार धावक को आ गई बहुत पसंद, तारीफ में कही बड़ी बात