शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज खेली जा रही है. आज का 5वां मुकाबला इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच हुआ. भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया. इंग्लैंड लीजेंड्स की तरफ बैटिंग करने उतरे कप्तान केविन पीटरसन ने धुआंधार पारी खेलते हुए छक्के-चौकों की मदद से 36 बॉल पर 75 रन का योगदान टीम को दिया. डैरेन मैडी 27 बॉल में 29 रन, क्रिस स्कोफिल्ड 12 बॉल में 15 रन और गेविन हैमिल्टन 12 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह इंग्लैंड लीजेंड्स ने 7 विकेट खोकर 189 रन का लक्ष्य इंडिया लीजेंड्स के सामने रखा है. इंडिया की तरफ से यूसूफ पठान ने 3 विकेट, इरफान पठान और मुनाफ पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए.
इसे भी पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: दिलशान की कप्तानी पारी, श्रीलंका लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को हराया
भारतीय टीम का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे दर्शकों में खासा उत्साह दिखा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर भी मैच देखने शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम पहुंचे. सीएम ने दर्शकों के साथ बैठकर मैच का आनंद उठाया. आज स्टेडियम करीब 60 प्रतिशत तक दर्शकों से भरा रहा. इंग्लैंड और इंडिया का मैच देखने के लिए दर्शकों में उत्सुकता देखी गई.
इसे भी पढ़ें- लो जी एक और विकेट गिरा, इस खूबसूरत स्पोर्ट्स एंकर से शादी करेंगे जसप्रीत बुमराह, डेट और जगह हुआ फाइनल, देखें Photos
इंडिया लीजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, आर विनय कुमार, एस बद्रीनाथ, नमन ओझा (कीपर).
इंग्लैंड लीजेंड्स : केविन पीटरसन (कप्तान), डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, जेम्स टिंडल, जिम ट्रॉटन, जोनाथन ट्रॉट, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, उस्मान अफजल, फिल मस्टर्ड (कीपर).
इसे भी पढ़ें- कोहली की टीम का ये युवा बल्लेबाज लगा चुका है लगातार 4 शतक, इस मामले में की कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी