स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-14 की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. आईपीएल के नए सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उससे पहले सभी फ्रेंचाईजी टीमें अपने अपने खिलाड़ियों के फॉर्म को देखकर खुश हो रही होंगी, आईपीएल फ्रेंचाईजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम के कप्तान विराट कोहली हैं, और आरसीबी की टीम से पिछले सीजन में देवदत्त पडिक्कल ने आरसीबी की ओर से पारी की शुरुआत की थी और अब आईपीएल के नए सीजन से पहले देवदत्त पडिक्कल लगातार अपने शानदार फॉर्म से शतक की लाइन लगा रहे हैं, पडिक्कल अबतक लगातार चार शतक लगा चुके हैं और अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जाहिर है आईपीएल से पहले अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज का ये धाकड़ फॉर्म देखकर कप्तान कोहली बहुत खुश हो रहे होंगे।

लगातार चार शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल

इन दिनों बीसीसीआई की घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है. सोमवार को कर्नाटक और केरल के बीच मुकाबला खेला गया, जहां कर्नाटक की ओर से पारी की शुरुआत करने वाले देवदत्त पडिक्कल का फॉर्म एक बार फिर से जबरदस्त रहा और उन्होंने एक बार फिर से शानदार शतक जड़ दिया।

इसे भी पढ़ें- CM भूपेश के ऐलान का दिखा असर, गांव-गांव से क्रिकेट मैच देखने पहुंची महिलाएं, जानिए क्या बोलीं ?

केरल के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल ने 101 रन की पारी खेली, और इस शतक के साथ ही टूर्नामेंट में शतकों के रिकॉर्ड का इतिहास भी बदल दिया। मौजूदा टूर्नामेंट में पडिक्कल के बल्ले से ये लगातार चौथा शतक निकला है ये कारनामा अबतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में नहीं कर सका है।

कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी

अपने इस कारनामें के साथ ही देवदत्त पडिक्कल ने कप्तान विराट कोहली की भी इस मामले में बराबरी कर ली है।  देवदत्त पडिक्कल ने मौजूदा टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बिहार के खिलाफ जरूर  97 रन की पारी खेली, उसके बाद उड़ीसा के खिलाफ 152 रन, केरल के खिलाफ 126 रन, रेलवे के खिलाफ नाबाद 145 रन की पारी खेली, और फिर सोमवार को एक बार फिर से क्वार्टर फाइनल मुकाबले में केरल के खिलाफ एक और शतक जमाते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया।

इतना ही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी में चार शतक लगाकर देवदत्त पडिक्कल ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चार शतक बनाने के मामले में विराट कोहली के बराबरी पर आ गए हैं, विराट कोहली ने साल 2008-09 के सीजन में दिल्ली की  ओर से खेलते हुए चार शतक बनाए थे, देवदत्त ने एक सीजन में चार शतक बनाने के उनके रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।