रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) का आखिरी और फाइनल मैच रविवार यानी आज है. यह मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच फाइनल मुकाबला होगा. लीजेंड्स मैच देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है. अब देखना यह होगा कि टी-20 सीरीज में किसके सिर ताज सजेगा ?
इंडिया और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला
फाइनल में जगह बनाने वाली श्रीलंका लीजेंड्स की भिड़ंत 21 मार्च को इंडिया लीजेंड्स से होगा. इंडिया लीजेंड्स की ओर से सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और यूसुफ पठान समेत कई खिलाड़ियों पर दर्शकों की नजर रहेगी. मैच में रोमांच लाने के लिए छक्के-चौकों की बरसात होनी जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज, इन नए खिलाड़ियों को मिला है मौका
सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 8 विकेट से हराकर श्रीलंका लीजेंड्स ने टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. इससे पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को मात देकर फाइनल में पहुंच गई थी. अब खिताब के लिए इंडिया लीजेंड्स का सामना रविवार को श्रीलंका लीजेंड्स से होगा.
इसे भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज, कौन बनेगा चैंपियन ?
Road Safety World Series पर रहा अच्छा प्रदर्शन
इस सीरीज में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दोनों टीमों ने फाइनल में जगह पक्की की है. बता दें कि इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुआत 5 मार्च से हुई थी. जिसका आखिरी और फाइनल मुकाबला 21 मार्च को शाम 7 बजे होना है.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, विनय कुमार, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल.
श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), चमारा सिल्वा, दुलंजना विजिनसिंघे, मलिंदा वारनपुरा, सनत जयसूर्या, उपुल थरंगा, अजंता मेंडिस, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलासेकरा, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, चिन्तका जयसिंघे, फरवेज महरूफ, रसेल अर्नाल्ड और चमरा कापूगेदारा.