स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज में भले ही टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 गेंद में 12 रन ही बना सके. अपनी इस पारी में 1 चौका और एक सिक्सर ही लगा सके, लेकिन रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में एक कमाल कर दिखाया है.

इसे भी पढ़ें- आर्चर के चौके-छक्के से मायूस हुए थे भारतीय फैंस, जानें फिर कैसे मैच जीती टीम इंडिया 

9 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले भारत के दूसरे तो दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. टी-20 क्रिकेट में अपना 342वां मैच खेलने वाले रोहित शर्मा को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए सिर्फ 11 रन चाहिए. जिसे रोहित शर्मा ने आसानी से हासिल कर लिया.

इसे भी पढ़ें- बौद्ध भिक्षु के बाद ‘मलिंगा’ अवतार में दिखे धोनी, फैंस ने पूछा आखिर ये तस्वीर क्यों ?

इनके नाम भी दर्ज है रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में 9001 रन पूरे कर लिए हैं. जिसमें से टी-20 इंटरनेशनल के 2800 रन भी शामिल हैं. रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंचे थे. इस मैच से पहले कोहली के नाम पर 302 मैच में 9650 रन दर्ज थे. वैसे देखा जाए, तो टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 13,720 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर पोलार्ड हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं.

इसे भी पढ़ें- इसे भी पढ़ें- इन 5 क्रिकेटर्स ने स्पोर्ट्स एंकर से की है शादी, प्यार का चढ़ा परवान, फिर लिए सात फेरे