स्पोर्ट्स डेस्क- इस बार के आईपीएल ऑक्शन में जहां इस बार ये कयास लगातार लगाए जा रहे थे कि क्रिस मॉरिस, ग्लेन मैक्सवेल और मोइन अली जैसे खिलाड़ियों पर लंबी बोली लग सकती है और हुआ भी वही, ग्लेन मैक्सवेल भी इस बार के आईपीएल ऑक्शन में जहां अच्छी कीमत में बिकने में कामयाब रहे तो वहीं दूसरी ओर क्रिस मॉरिस को भी अपनी टीम में शामिल करने के लिए खिलाड़ियों के बीच होड़ मची रही।

आईपीएल 2021 की नीलामी में क्रिस मॉरिस पर फ्रेंचाईजी टीमों ने इस कदर बोली लगाई कि मॉरिस ने आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड तोड़कर सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए। क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाईजी टीम  ने इस ऑलराउंडर को 16.25 करोड़ की ऊंची कीमत में अपनी टीम में शामिल किया।

गौरतलब है कि क्रिस मोरिस को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने भी जमकर बोली लगाई, लेकिन आखिर में मोटी रकम देकर राजस्थान  रॉयल्स की टीम ने क्रिस मॉरिस को अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रहा। क्रिस मॉरिस साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, और डेथ ओवर्स में अटैकिंग बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में महारथ रखते हैं इसलिए टी-20 क्रिकेट में काफी उपयोगी खिलाड़ी भी बन जाते हैं। जिससे इनकी डिमांड भी खूब रहती है।

क्रिस मॉरिस ने इसके साथ ही युवराज सिंह के आईपीएल में सबसे महंगे बिकने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है, अब आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत की बोली लगने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।