स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला जारी है ये मैच कई मायनों में खास है क्योंकि मुकाबला नए स्टेडियम नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, तो वहीं ये डे-नाइट टेस्ट मैच है और इस मुकाबले को जीतने पर दोनों ही टीमों की नजर है।
मैच में टॉस का बॉस इंग्लैंड की टीम बनी लेकिन उनकी पहली पारी महज 112 रन पर ही ढेर हो गई, वजह रही टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाजों का कमाल, खासकर अक्षर पटेल ने तो कमाल ही कर दिया।
अक्षर पटेल ने झटके 6 विकेट
अक्षर पटेल ने तो इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले ही दिन पहली पारी में कमाल कर दिया, और 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को सीरीज के इस तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ही बैकफुट पर ढकेलने में अहम रोल अदा किया, अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के इस तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 21.4 ओवर की गेंदबाजी की 38 रन खर्च किए, और 6 विकेट अपने नाम किए, इस दौरान 6 मेडन ओवर भी किए।
रच दिया इतिहास
इसके साथ ही अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया है, अक्षर पटेल ने डे-नाइट टेस्ट मैच के एक ही पारी में 6 विकेट लेने का कमाल किया, और ऐसा करने वाले भारत के पहले स्पिनर बन गए हैं, इसके साथ ही वो पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले वर्ल्ड के दूसरे स्पिनर भी बन गए हैं।
इससे पहले वेस्टइंडीज के देवेंन्द्र बिशू ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2016-17 में दुबई में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में 49 रन देकर आठ विकेट हासिल किए थे, देवेंन्द्र बिशू डे-नाइट टेस्ट मैच में अभी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज हैं।