स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज खत्म हो गई है. टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए टी-20 सीरीज भी अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सीरीज के आखिरी टी-20 मैच में 36 रन से हरा दिया है. मुकाबला काफी हाईवोल्टेज रहा. मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 225 रन का टारगेट सेट किया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी. इस तरह से टीम इंडिया ने 5 मैच की टी-20 सीरीज में 3-2 से अपना कब्जा जमा लिया.
टीम इंडिया की तोबड़तोड़ बल्लेबाजी
टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 224 रन बनाए. टीम इंडिया के बल्लेबाजों में पारी की शुरुआत करने इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर उतरे. रोहित शर्मा ने 34 गेंद में 64 रन बनाए, पारी में 4 चौका और 5 सिक्सर लगाए. इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 52 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए. पारी में 7 चौका और 2 सिक्सर लगाए.
सूर्यकुमार और हार्दिक की तूफानी पारी
सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से कमाल की बल्लेबाजी की और क्रीज पर आते ही आतिशी बल्लेबाजी शुरू कर दी. सूर्यकुमार यादव ने महज 17 गेंद में 32 रन की पारी खेली. पारी में 3 चौका और 2 सिक्सर लगाए. इसके अलावा हार्दिंक पंड्या ने भी आखिरी में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया. हार्दिक पंड्या ने 17 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए. पारी में 4 चौका और 2 सिक्सर लगाए.
इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें, तो इंग्लैंड के गेदंबाजों में 1 विकेट आदिल राशिद ने हासिल किए, जबकि एक विकेट बेन स्टोक्स ने लिया.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी
इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात करें, तो इंग्लैंड को पहला झटका तो जेसन रॉय के रूप में पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर लग गया था. लेकिन फिर उसके बाद जोश बटलर और डेविड मलान ने कमाल की बल्लेबाजी की और अच्छी साझेदारी करते हुए मैच में रोमांच पैदा कर दिया. लेकिन मैच के 13वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जोश बटलर को आउट कर साझेदारी ब्रेक की. इंग्लैंड का दूसरा विकेट 130 रन के स्कोर पर गिरा. जोश बटलर ने 34 गेंद में 52 रन की पारी खेली पारी में 2 चौका और 4 सिक्सर लगाए. बटलर के आउट होते ही जैसे इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखर सी गई. एक के बाद एक इंग्लैंड के बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. डेविड मलान ने 46 गेंद में 68 रन की पारी खेली. पारी में 9 चौका और 2 सिक्सर लगाए. इसके अलावा बेयरस्टो ने 7 रन बनाए, एक रन मॉर्गन ने बनाए, 14 रन स्टोक्स ने बनाए, 11 रन जॉर्डन ने बनाए, 11 रन जॉर्डन ने बनाए.
इसे भी पढ़ें- टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा का कमाल, ऐसा करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज
टीम इंडिया के गेंदबाजी की बात करें, तो भुवनेश्वर कुमार ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 15 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किया. इसके अलावा शर्दुल ठाकुर को 3 विकेट मिला. एक विकेट टी नटराजन ने भी हासिल किया. एक विकेट हार्दिक पंड्या ने भी हासिल किया.
3-2 से सीरीज पर इंडिया का कब्जा
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 5 मैच की टी-20 सीरीज में 3-2 से अपना कब्जा जमा लिया है.