दिल्ली. भारत में क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और यदि आपका पसंदीदा खिलाड़ी शतक बनाये तो ख़ुशी दोगुनी हो जाती है. यहां हम बात कर रहे हैं, ऐसे खिलाडियों की जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा शतक बनाये हैं. इस साल इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने international cricket में 6 शतक लगाए हैं और 2021 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट के बल्ले ने इस साल खूब रन बरसाए हैं. सबसे ज्यादा बड़ी पारियां भी उन्हीं के नाम हैं. रूट ने साल 2021 में सबसे ज्यादा 6 शतक जड़े. उन्होंने यह सारे शतक टेस्ट मैचों में लगाए हैं. रूट के साथ ही इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 शतकवीरों में पकिस्तान के दो खिलाड़ी शामिल हैं.
1. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने इस साल 17 अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट, वनडे, टी-20) खेले हैं. उन्होंने 72 की औसत से 1700 से ज्यादा रन बनाए. रूट के नाम इस साल 6 शतक दर्ज हैं. एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच और साल के आखिरी में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उनके पास इस संख्या को और बढ़ाने का मौका होगा. यानि कि जो रूट के पास और भी सेंचुरी लगाने का मौका है.
2. आयरलैंड के खिलाड़ी पीआर स्टर्लिंग ने साल 2021 में 4 शतक लगाए. स्टर्लिंग ने 28 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46 की औसत से 1151 रन बनाए हैं. वे इस साल दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.
5. पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम ने इस साल 9 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3 शतक लगाकर टॉप-5 शतकवीर में खुद को शामिल कर लिया. फवाद ने इस साल 49 रन की औसत से 571 रन बनाए हैं.
READ MORE: Property-Water Tax To Be Exempted At National Lok Adalat
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक