नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. हॉकी में भारत ने 41 साल बाद ओलंपिक में मेडल जीता है. जर्मनी को 5-4 से हरा कर कांस्य पदक जीत लिया. मैच में सिमरनजीत सिंह ने 3 गोल दागे. रुपिंदर पाल सिंह और हार्दिक सिंह ने एक-एक गोल किया.
टीम इंडिया की इस मुकाबले में खराब शुरुआत की लेकिन उसने एक गोल दागकर शानदार वापसी की. इसके बाद जर्मनी ने दो और गोल कर भारत पर दबाव बना दिया है. जर्मनी ने मैच के पहले मिनट में ही गोल किया है. जर्मनी की ओर से Timur Oruz ने ये फील्ड गोल किया, जिसके बाद जर्मनी 1-0 से आगे हो गई थी. टीम इंडिया के पास जवाबी हमला करने का मौका था, लेकिन वो चूक गई. भारत को 5वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला. रुपिंदर पाल सिंह गोल करने में नाकाम रहे. पहले हॉफ में जर्मनी ने 3-1 से बढ़त बनाई.
41 Long years , But we did it again 🔥
History is made 🇮🇳@Muthumulaashok @BRS143 @ItdpOngole @itdpgiddalur @JaiTDP @naralokesh @ncbn @iTDP_Official #JaiHind #IndianHockey #Olympics #ముత్తుముల_అశోక్_రెడ్డి pic.twitter.com/rLY1AsxuTe— ITDP Racherla (@ITDPRACHERLA) August 5, 2021
दूसरे हाफ में भारत ने गजब खेल दिखाया है. भारत ने जर्मनी के खिलाड़ियों को खासा छकाया और लगातार गोल किए. जर्मनी की टीम दूसरे हाफ में दबाव में नजर आई. वहीं भारत के खिलाड़ी लगातार गोल की तलाश में दिखे, जिसका उन्हें फायदा मिला. भारतीय टीम ने जोरदार वापसी करते हुए मैच का तीसरा गोल कर दिया है. इसी के साथ दोनों ही टीम 3-3 की बराबरी पर पहुंच गई हैं. दूसरे क्वार्टर के खत्म होने से पहले 29वें मिनट में हरमनप्रीत ने शानदार गोल किया.
#IndianHockey History Created
Some interesting excitement in first 3 seconds. pic.twitter.com/KOWZsUNW8K— Chirag Thakkar (@chirag_thakkar) August 5, 2021
भारत ने तीसरे क्वार्टर में शानदार शुरुआत की है. भारत को पैनल्टी स्ट्रोक मिला और रुपिंदर ने कोई गलती नहीं की. रुपिंदर ने गेंद को सीधा गोलपोस्ट में डाला और भारत को 4-3 से अहम और मजबूत बढ़त दिला दी.
जर्मनी ने मैच में वापसी कर चौथा गोल दाग दिया. इसी के साथ मैच बेहद दिलचस्प हो गया है. भारत के गोलकीपर श्रीजेश गोल पर खड़े होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने पेनाल्टी कॉर्नर का गोल बचाया है. इस कांटे के मुकाबले में भारतीय पुरूष हॉकी ने 5-4 से जीत दर्ज की.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरूष हॉकी जीत पर बधाई दी है. ट्वीट कर मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.
Historic! A day that will be etched in the memory of every Indian.
Congratulations to our Men’s Hockey Team for bringing home the Bronze. With this feat, they have captured the imagination of the entire nation, especially our youth. India is proud of our Hockey team. 🏑
— Narendra Modi (@narendramodi) August 5, 2021
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हॉकी टीम को बधाई दी है. ट्वीटर पर लिखा कि भारतीय हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांस्य पदक जीतने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं. भारतीय हॉकी टीम ने आज संघर्ष पूर्ण मुकाबले में शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 41 वर्ष बाद ओलंपिक में पदक जीता है. पूरे देश को अपनी टीम पर गर्व है.
भारतीय हॉकी टीम को टोकियो ओलंपिक में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर कांस्य पदक जीतने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।
भारतीय हॉकी टीम ने आज संघर्ष पूर्ण मुकाबले में शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए 41 वर्ष बाद ओलंपिक में पदक जीता है।
पूरे देश को अपनी टीम पर गर्व है।🏑#Bronze #Tokyo2020
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 5, 2021
देखिए वीडियो-
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus