आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन टॉप 5 ऑलराउंडरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जबकि चेन्नई टेस्ट में 161 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा टॉप 15 बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं.

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 106 बनाए और मैच में आठ विकेट लिए थे. भारत ने यह मैच 317 रन से जीता था. दूसरी ओर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर बने हुए हैं.

वहीं भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत बल्लेबाजों की सूची में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं और यह उनकी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. पंत ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में नाबाद 58 रन बनाए थे. चेन्नई टेस्ट में 161 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा नौ स्थानों की छलांग लगाते 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं.


अश्विन गेंदबाजी में सातवें और बल्लेबाजी में 14 पायदान ऊपर चढ़कर 81 वें नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट कोहली दूसरी इनिंग में 62 रनों की पारी खेलने के बावजूद भी 5वें नंबर पर ही हैं.अपने टेस्ट डेब्यू मैच में पांच विकेट चटकाने वाले अक्षर पटेल ने टेस्ट रैंकिंग में प्रवेश कर लिया है और वह 68 वें नंबर पर हैं.

जनवरी 2019 के बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले कुलदीप यादव की टॉप 50 गेंदबाजों की लिस्ट में वापसी हुई है. इंग्लैंड की तरफ से स्पिन गेंदबाज जैक लीच भी छह पायदान ऊपर चढ़कर गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में 31वें नंबर पर आ गए हैं.