टीम इंडिया को आखिरी टेस्ट से पहले तगड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया के नंबर वन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मैदान पर नहीं उतरेंगे.
इस मैच की शुरुआत से पहले ही बुमराह अपने घर लौट चुके हैं. उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) से इस मैच में उपलब्ध न रहने की इजाजत मांगी थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है. सीरीज का यह चौथा टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
बीसीसीआई ने यह जानकारी दी कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बोर्ड से यह इजाजत मांगी थी कि वह निजी कारणों के चलते इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रह पाएंगे. बीसीसीआई ने इसे मंजूर कर लिया है. हालांकि उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
4 टेस्ट की इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 की बढ़त बनाए हुए है. अगर सीरीज के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया अपनी हार टाल देती है और इस टेस्ट को वह ड्रॉ खेलती है या फिर इसमें जीत दर्ज करती है तो इस सीरीज जीत के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) में भी उसकी जगह पक्की हो जाएगी, जहां न्यूजीलैंड की टीम पहले ही क्वॉलीफाई कर चुकी है.
चौथे टेस्ट के लिए अब यह है भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेन्स, जैक लीच, ओली पोप, डोम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और मार्क वुड.