मुंबई. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जीत हासिल कर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ दिया है. इससे कोहली के फैंस काफी खुश है, वहीं धोनी के फैंस थोड़े से मायूस.

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल की. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पूर्व में मोटेरा पर विकेट के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है.

इससे पहले 2012 में भारत ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया था. यह विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की ओवरऑल 35वीं और घरेलू मैदानों पर 22वीं जीत है. अब विराट ने घर में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. धोनी ने भारतीय जमीन पर कुल 30 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की.

इसमें से 21 टेस्ट में जीत और 3 में हार मिली. जबकि, 6 टेस्ट ड्रॉ रहे. वहीं, विराट की कप्तानी में भारत ने घरेलू मैदानों पर 29 टेस्ट खेले. इसमें 22 में जीत मिली. 2 में हार का सामना करना पड़ा और 5 टेस्ट ड्रॉ रहे.

कोहली अब भारत को भारत में सबसे ज्यादा जीत दिलाने के मामले में पहले स्थान पर आ गए हैं. इस जीत के साथ विराट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ की भी बराबरी की. स्टीव वॉ ने भी अपने घरेलू मैदानों पर 29 में से 22 मैचों में जीत हासिल की थी.

विराट पहले ही टेस्ट क्रिकेट में विदेशी जमीन पर भारत के सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं. विदेश में उनकी कप्तानी में भारत ने 30 मैचों में से 13 में जीत हासिल की है. 12 में हार झेलनी पड़ी और 5 मैच ड्रॉ रहे.

उनसे पहले यह रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था. गांगुली ने विदेश में 28 मैचों में 11 में जीत हासिल की थी. 10 में हार झेलनी पड़ी थी और 7 ड्रॉ रहे थे.भारत ने अब तक कुल 10 टेस्ट 10 विकेट से जीते हैं. इसमें से 2 टेस्ट में विराट कोहली टीम के कप्तान रहे हैं. भारत ने ढाई साल बाद किसी टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की. आखिरी बार अक्टूबर, 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज को हैदराबाद में 10 विकेट से हराया था. भारत ने सबसे पहली बार नवंबर, 1952 में मुंबई में पाकिस्तान को इतने विकेट से हराया था.