Sports News Update : 18 जनवरी 2025 यानी आज का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है. आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी यानी फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, जिसने इस मैच को खास बना दिया है. जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी. पढ़ें पूरी खबर : इंदौर में कितने रन बनेंगे?

WPL में UPW ने MI को 22 रनों से हराया
विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वॉरियर्स ने गजब का यू-टर्न लिया है. तीन दिन पहले तक एक भी मैच न जीतने वाली यूपी ने डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस को 48 घंटे के भीतर लगातार दूसरी बार हराया. शनिवार को यूपी ने मुंबई को 22 रनों से मात दी. यूपी ने 20 ओवर में 187/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया. मेग लैनिंग (70 रन) और फीबी लिचफील्ड (61) ने 119 रन जोड़े. जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी. यूपी की शिखा पांडे ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 अहम विकेट लिए. इस जीत के साथ यूपी वॉरियर्स अंतिम पायदान से उठकर चौथे पर पहुंच गई है, जबकि यह मुंबई की 5 मैच में तीसरी हार है. शनिवार के दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने स्मृति मंधाना (96) के अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की.
श्रेयांका 14 महीने बाद भारतीय टीम में लौटीं
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय महिला टीम घोषित हुई. ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल की टी20 टीम में वापसी हुई है. श्रेयांका ने अपना आखिरी मैच अक्टूबर 2024 (टी20 वर्ल्ड कप) में खेला था. इसके बाद चोटों के श्रेयांका पाटिल कारण वे 2025 वनडे वर्ल्ड कप और डब्ल्यूपीएल से बाहर थीं. वहीं, वनडे टीम में चोटिल ओपनर प्रतिका रावल की जगह शेफाली वर्मा को मौका मिला है. सीरीज 15 फरवरी से शुरू होगी .
टी20: हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति, शेफाली, रेणुका, श्री चरणी, वैष्णवी, क्रांति, स्नेह, दीप्ति, ऋचा, कमलिनी, अरुंधति, अमनजोत, जेमिमा, फुलमाली, श्रेयांका.
वनडेः हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति, शेफाली, रेणुका, श्री चरणी, वैष्णवी, क्रांति, स्नेह, दीप्ति, ऋचा, जी. कमलिनी, काशवी, अमनजोत, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी जीत
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की. शनिवार को बुलावायो में खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 18 रन से मात दी. पढ़ें पूरी खबर : Under-19 World Cup में भारत की लगातार दूसरी जीत
भारत में खेलने को नहीं माना बांग्लादेश
टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 3 हफ्ते बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी के बीच गतिरोध जारी है. सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने भारत में मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया है. शनिवार को बैठक में कोई हल नहीं निकल सका. बांग्लादेश अड़ा है कि उनके ग्रुप मैच कोलकाता व मुंबई की जगह श्रीलंका शिफ्ट किए जाएं. बैठक में चर्चा हुई कि बांग्लादेश का ग्रुप आयरलैंड से बदल दिया जाए, ताकि वे श्रीलंका में खेल सकें. आयरिश बोर्ड ने इसे नकार दिया. इससे पहले, बैठक में शामिल होने जा रहे आईसीसी के भारतीय अधिकारी गौरव सक्सेना को बांग्लादेश का वीसा नहीं मिला, जिससे उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ना पड़ा.
मीरा और मचाक ने जीते एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस का खिताब
तीसरी वरीयता प्राप्त मीरा एंड्रीवा ने शुरू में 0-3 से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी करते हुए शनिवार को यहां लगातार नौ गेम जीतकर एडिलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में विक्टोरिया एमबोको को 6-3, 6-1 से हरा दिया. यह मुकाबला डब्ल्यूटीए टूर की रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल लेकिन 20 वर्ष से कम उम्र की खिलाड़ियों के बीच था. एंड्रीवा 18 वर्ष और एमबोको 19 वर्ष की हैं.
तीसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने उतरेंगे सिनर-सबालेंका
टेनिस के नए सीजन का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपनी रिकॉर्ड 680 करोड़ रुपये की इनामी राशि के साथ रविवार से शुरू हो रहा है. पुरुषों के गत विजेता इटली के यानिक सिनर और महिला विश्व नंबर-1 आर्यना सबालेंका के पास हार्ड कोर्ट पर होने वाले इस ग्रैंडस्लैम को तीसरी बार जीतने मौका है.
हालांकि, सिनर के सामने विश्व नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज और 24 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले सर्बियाई दिग्गज नोवाक जोकोविच चुनौती पेश करेंगे. वहीं, महिलाओं की गत विजेता मेडिसन कीज और पोलैंड की दूसरी वरीय इगा स्वियातेक की नजरें भी सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम को जीतने पर होंगी.
पहले दिन अल्कारेज और सबालेंका के मुकाबले
पहले दिन शीर्ष वरीय खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. महिला में दो बार की चैंपियन आर्यना साबालेंका फ्रेंच वाइल्डकार्ड तियांत्सोआ रकोतोमंगा से भिड़ेंगी. पुरुषों में शीर्ष वरीय अल्कारेज घरेलू उम्मीद एडम वॉल्टन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. 45 वर्षीय वीनस विलियम्स वाइल्डकार्ड से मुख्य ड्रॉ में खेल रही हैं और सर्बिया की डैनिलोविच के खिलाफ सबसे उम्रदराज महिला के तौर पर इतिहास रचेंगी.
विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल ने फिर साबित कर दिखाई श्रेष्ठता
यूपी डोमिनेटर्स ने शनिवार को यहां प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल) मुकाबले में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स को 7-2 से हराकर दमदार जीत दर्ज की. महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग में दो बार की अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम पंघाल ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए शानदार जीत दर्ज की. खेलो इंडिया यूनिर्विसटी खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जसपूरण सिंह को उनके प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया जबकि पेरिस 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को मुंबई के लिए ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला. यूपी डोमिनेटर्स ने शुरुआती मुकाबले से ही लय बना ली जिसमें जसपूरण सिंह ने 125 किग्रा वर्ग में ओलेक्सांद्र खोट्सियानिव्स्की के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H


