स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिरकी गेंदबाजों की मददगार पिच को लेकर खुलकर बात की. साथ ही कई सवालों के जवाब दिए.
बता दें कि जब से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में महज 2 दिन में ही हरा दिया था. जिसके बाद फिरकी गेंदबाजों की मददगार पिच को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था और अलग-अलग क्रिकेट के जानकार अलग-अलग राय दे रहे थे. अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फिरकी गेंदबाजों की मददगार पिच को लेकर कहा है कि हो-हल्ला बंद करके डिफेंस को मजबूत कीजिये और मैच खेलिए.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़- ज्वाइंट डॉयरेक्टर की नागपुर में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, मंत्रालय से 1 मार्च को हुए थे लापता
सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में विराट कोहली ने कहा है कि स्पिन होती पिचों के बारे में हमेशा ज्यादा हो-हल्ला और ज्यादा ही बातचीत होती है. उन्होंने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि अगर हमारी मीडिया उन विचारों का खंडन करने और ऐसे विचारों को पेश करने की स्थिति में है कि केवल स्पिन पिचों की ही आलोचना करना अनुचित है, तो ही ये संतुलित बातचीत होगी. गौरतलब है कि विराट कोहली ने सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में नरेंन्द्र मोदी स्टेडियम पिच पर बल्लेबाजों की विफलता के लिए तकनीक को जिम्मेदार ठहराया था.
कोहली ने आगे कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर कोई स्पिन पिच के राग के साथ खेलता रहता है और जहां तक यह उपयोगी रहता है. तब तक इसे खबर बनाये रखता है, फिर एक टेस्ट मैच होता है. अगर आप चौथे या पांचवें दिन जीत जाते हो तो कोई भी कुछ नहीं कहता, लेकिन अगर यह दो दिन में खत्म हो जाता है तो हर कोई इसी मुद्दे को आलापता रहता है.
जब उनसे पूछा गया कि इस तरह की चुनौतीपूर्ण स्पिन पिचों पर विकेट बचाये रखने के लिये किस तरह के कौशल की जरूरत होती है तो कोहली ने मजबूत डिफेंस पर जोर दिया. लेकिन साथ ही वह मानते हैं कि छोटे प्रारूप की वजह से अब यह भी मजबूत नहीं है.
विराट कोहली ने आगे कहा कि डिफेंस सबसे जरूरी है. लेकिन सफेद गेंद के क्रिकेट के असर की वजह से टेस्ट क्रिकेट में लगातार नतीजे मिल रहे हैं. लेकिन ऐसा इसलिये हो रहा है, क्योंकि बल्लेबाजी के रक्षात्मक हिस्से से समझौता किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इन दिनों चार-पांच सत्र तक खेलने पर ध्यान नहीं है, हर कोई बोर्ड पर तेजी से 300 से 350 रन जुटाना चाहता है. शायद लोग डिफेंस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, उन्हें दूसरे फॉर्मेट में खेलने के लिये ढलना होता है, इसलिए खेल में तेजी आ गयी है.