नईदिल्ली. पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) मैच में प्लेइंग 11 में एक खिलाड़ी को जगह न मिलने पर अपनी बात कहते हुए कहा है कि यदि मैं कप्तान होता तो जरूर इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह देता.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड के साउथैम्पटन में खेले जा रहे इस मैच में अब तक के खेल में सबसे बड़ा योगदान खराब मौसम का रहा है, जिसने इस मैच का मजा अब तक तो पूरी तरह से किरकिया किया हुआ है, और इसी बीच मैच रिजर्व डे पर पहुंच गया है.
मैच में 5वें दिन के खेल में मौसम साफ रहा जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड की पारी को 249 रनों के स्कोर पर समेट दिया और एक बड़ी लीड लेने से रोक दिया. तो वहीं भारत ने दिन के खेल की समाप्ति तक 2 विकेट पर 64 रन का स्कोर बना लिया है.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने पांचवें दिन लंच से कुछ देर पहले मैच में वापसी की है, लेकिन इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तरह मदद नहीं मिल पायी. वैसे 5वें दिन शमी और ईशांत शर्मा ने न्यूजीलैंड की पारी को बड़े स्कोर से रोक दिया.
भले ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने 5वें दिन मैच में वापसी की हो, लेकिन भारतीय टीम के कई दिग्गजों को अब भी इस मैच में किसी एक गेंदबाज की कमी खल रही है, तो वो भुवनेश्वर कुमार हैं. इंग्लैंड की स्विंग लेती पिच पर भुवनेश्वर कुमार कैसा कर सकते है, ये हर कोई जानता है.
इसी तरह से भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को भी भुवनेश्वर कुमार की याद आयी है. सुनील गावस्कर ने कमेन्ट्री के दौरान भुवी को काफी मिस किया और उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जून के महीने में इंग्लैंड की पिच पर भुवी बहुत जरूरी होते हैं.
मैं जरूर करता भुवी को WTC Final में शामिल
सुनील गवास्कर ने कमेन्ट्री के दौरान 5वें दिन कहा कि “इंग्लैंड में जून के महीने में बारिश होती है और अपनी स्विंग कराने की योग्यता के साथ भुवनेश्वर कुमार इस मैच में बॉलिंग के लिए एक परफैक्ट गेंदबाज होते.”
सुनील गवास्कर ने ये भी कहा कि “भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में खेले थे और ऐसी कोई बात नहीं थी कि उन्हें चोट हो. भुवी ने सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल से नाम वापस लिया था, लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए वो उपलब्ध थे. मैं उन्हें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम में जरूर शामिल करता क्योंकि ये जून के महीन में खेला जा रहा है.”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें