जहीर खान जितना अपने खेल को लेकर चर्चा में रहते थे उससे कहीं ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे. सागरिका घाटगे के साथ जहीर खान की शादी साल 2017 में हुई और दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगती है, लेकिन सागरिका से पहले टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज का दिल एक और बॉलीवुड हसीना पर आ चुका था, जिसके साथ उनके अफेयर के चर्चे भी काफी आम थे. यहां हम बात कर रह हैं जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा शरवानी की प्रेम कहानी के बारे में.जहीर खान और ईशा शरवानी की प्रेम कहानी काफी पॉपुलर रही, खबरों की मानें तो दोनों लगभग 8 सालों तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे थे. ईशा शरवानी ने सुभाष घई की फिल्म ‘किसना’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
जहीर खान और ईशा करीब आठ साल तक साथ रहे थे. इस दौरान दोनों के लिव इन में रहने की खबरें भी आईं. लेकिन यह रिश्ता शादी के बंधन तक नहीं पहुंच पाया था. हालांकि किसी को समझ में नहीं आया कि दोनों अलग क्यों हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहीर खान और ईशा साल 2005 में एक फंक्शन के दौरान मिले थे. इसके बाद जान-पहचान पहले दोस्ती तक पहुंची और फिर प्यार हो गया. बताया जाता है कि दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज भी कर दिया था. इसके बाद दोनों करीब आठ साल तक रिलेशन में रहे.
वर्ल्ड कप 2011 के बाद अलग हुए थे जहीर-इशा
इस दौरान दोनों अक्सर साथ-साथ ही दिखते थे. पार्टियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी वे साथ ही दिखते थे. तब लगभग तय हो गया था कि जहीर और ईशा शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लंबे समय तक अफेयर में रहने के दौरान दोनों लिव इन में रहने लगे थे. कुछ साल तक दोनों साथ ही रहे. फिर दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक भी कर दिया था. साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान ऐसी खबरें आईं कि दोनों की शादी होने वाली है. लेकिन इस टूर्नामेंट के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें