स्पोर्ट्स डेस्क- भारत इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां मिशन की शुरुआत शुक्रवार 24 जनवरी के दिन से होने जा रहा है। भारत अपने इस न्यूजीलैंड दौरे में 5 टी-20 मैच, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा।
भारत का न्यूजीलैंड दौरा, टी-20 सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी, टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा, मैच ऑकलैंड में होगा, टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा, ये मैच भी ऑकलैंड में खेला जाएगा, टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा, ये मैच हैमिल्टन में होगा, और टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा, ये मैच वेलिंग्टन में होगा, और फिर टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा, ये मैच माउंड मौनगन्यू में खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भारतीय समयानुसार दिन में 12.20 बजे से शुरू होंगे। और फिर टी-20 सीरीज के बाकी के तीनों मुकाबले दिन में 12.30 बजे से शुरू होंगे।
भारत का न्यूजीलैंड दौरा, वनडे सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेला जाना है जहां 3 मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 5 फरवरी को हैमिल्टन में खेला जाएगा, सीरीज का दूसरा वनडे मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा, और फिर सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 11 फरवरी को माउंटमौनगन्यू में खेला जाएगा, वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे से शुरू होंगे।
भारत का न्यूजीलैंड दौरा, टेस्ट सीरीज
भारत अपने इस न्यूजीलैंड दौरे में टी-20 और वनडे सीरीज के बाद दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगा, जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से 25 फरवरी के बीच खेला जाएगा, ये मैच वेलिंगटन में खेला जाएगा। और फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 29 मार्च से 4 फरवरी तक क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। सीरीज के दोनों ही टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार तड़के सुबह 4 बजे से होगी।