स्पोर्ट्स डेस्क- विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज खत्म हो गया जहां एक हाईस्कोरिंग मैच में मुंबई की टीम ने उत्तरप्रदेश की टीम को हरा दिया, मुकाबले में  एक बार फिर से मुंबई की टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कमाल का प्रदर्शन किया, और चेज करते हुए टीम के लिए शानदार शुरुआत दी, फाइनल मैच में भी पृथ्वी शॉ का शानदार खेल देखने को मिला, पृथ्वी शॉ ने उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में 39 गेंद में 73 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में पृथ्वी ने 10 चौके और 4 सिक्सर लगाए। इसके साथ ही पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

इसके साथ ही विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में शानदार फॉर्म में रहे और इस टूर्नामेंट में 800 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, महज 21 साल की उम्र में ही पृथ्वी शॉ ने ये कमाल कर दिखाया है।

क्रिकेटर हरभजन सिंह दूसरी बार बनने वाले हैं पिता, पत्नी गीता ने इंस्टा में दी जानकारी… 

विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में 165.40 की औसत से 827 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 138.29 का रहा।

अफ्रीका के खिलाफ पूनम रावत का शतक क्यों गया बेकार, कहीं ये वजह तो नहीं;? 

पृथ्वी शॉ के लिए इस बार का विजय हजारे ट्रॉफी शानदार रहा है उन्होने टूर्नामेंट में एक नाबाद दोहरा शतक भी लगाया है और इसके साथ ही टूर्नामेंट में टोटल चार शतक जड़े हैं, पृथ्वी ने पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ा था, उन्होंने 152 गेंद में 227 रन की पारी भी खेली थी जिसमें 31 चौके और 5 सिक्सर लगाया था।