मुंबई. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजलैंड के मैदान में पाकिस्तान की टीम को 107 रनों से हराते हुए महिला क्रिकेट विश्व कप में जीत के साथ आगाज किया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूजा वस्त्रकर (67) की बेहतरीन पारी की बदौलत 244/7 का स्कोर बनाया था. जवाब में उतरी पाकिस्तानी टीम 137 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान Bismah Maroof के साथ का एक बेहद खूबसूरत वीडियो वायरल हो रहा है.

सामने आए इस वीडियो में टीम इंडिया की कई खिलाड़ी पाकिस्तानी कप्तान Bismah Maroof की बेटी के साथ खेलती हुईं नजर आ रही हैं. दरअसल, विश्व कप में पाकिस्तान टीम की कप्तान Bismah Maroof अपनी 6 महीने की बेटी के साथ न्यूजीलैंड पहुंची. बिस्माह जब भारत के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए रविवार को माउंट मैनगुनेई पहुंचीं तो हाथों में उनकी क्यूट बेटी थी.

इसे भी पढ़ें – इस स्पोर्ट्स एंकर ने क्रिकेटर्स पर उठाये सवाल, कहा – सवाल करने पर घुर कर देखते थे … 

वायरल हो रहे इस वीडियो में Bismah Maroof बच्चे को गोद में लेकर खड़ी हैं. इस वीडियो हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वहीं, मैच से पहले ICC ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर Bismah Maroof का एक फोटो शेयर किया था. जिसमें वह बेटी के साथ नजर आ रही हैं. आईसीसी ने फोटो का कैप्शन लिखा कि ‘पाकिस्तान की कप्तान भारत के खिलाफ मुकाबले को तैयार.’ इस फोटो को देख फैंस अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने इसे साल 2022 की बेस्ट फोटो करार दिया. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ सुपर संडे.’ इसी तरह एक फैन ने मोस्ट डेडिकेटड मदर करार दिया. बिस्मान ने अगस्त 2021 में बेटी को जन्म दिया था.

इसे भी पढ़ें – अश्विन ने इस दिग्गज खिलाड़ी का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी …

बता दें कि प्रेग्नेंसी के कारण Bismah Maroof क्रिकेट से संन्यास लेने वाली थीं. मां बनने के बाद क्रिकेट मैदान पर उनकी वापसी सिर्फ पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों के लिए ही नहीं, बल्कि हर देश की खिलाड़ी के लिए प्रेरणा बन सकती है. परिवार का सपोर्ट, खेल के लिए प्यार के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक पॉलिसी भी Bismah Maroof के मैदान पर लौटने की वजहों में शामिल है.

दरअसल, पीसीबी ने पिछले साल खिलाड़ियों के लिए पेरेंटल सपोर्ट पॉलिसी लागू की थी. इस पॉलिसी का फायदा पाने वाली बिस्माह पहली क्रिकेटर हैं. पीसीबी की इस पॉलिसी के तहत खिलाड़ी को 12 महीने की पेड लीव और कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन की गारंटी मिलती है.

बता दें कि पाकिस्तान पर मिली जीत में भारत के लिए पूजा और स्नेह के साथ-साथ राजेश्वर गायकवाड़ का भी अहम योगदान रहा है. उन्होंने 10 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट झटके. जबकि झूलन गोस्वामी ने 10 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. झूलन ने एक मेडन ओवर भी निकाला. स्नेह राणा ने 9 ओवरों में 27 रन देकर 2 विकेट लिए.