जोहान्सबर्ग। दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 में कथित स्पॉट फिक्सिंग के प्रयास से हड़कंप मच गया है. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर ने कथित तौर पर बांग्लादेश की वर्तमान खिलाड़ी को स्पॉट फिक्स का प्रस्ताव दिया था. हालांकि, खिलाड़ी ने प्रस्ताव को अस्वीकार करने के साथ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को इसके बारे में सूचित किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीबी ने एंटी करप्शन यूनिट को टी20 वर्ल्ड कप में स्पॉट फिक्सिंग की पेशकश की जानकारी दी है. इसमें पूर्व बांग्लादेशी क्रिकेटर सोहिले अख्तर ने कथित तौर पर वर्तमान बांग्लादेशी खिलाड़ी लता मंडल को स्पॉट फिक्गिंस का ऑफर किया था.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर और विमेंस विंग के चेयरमैन शैफुल आलम चौधरी नादेल ने बांग्लादेशी अखबार ‘द डेली स्टार’ को बताया कि विश्व कप टीम की हमारी क्रिकेटर से फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था, जिसने तुरंत इसकी सूचना ICC की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई (ACU) को दी. अब बाकी काम एसीयू संभालेगा. इन मामलों पर हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है, क्योंकि इसे एसीयू द्वारा देखा जाएगा. लेकिन इस बात से हम वाकिफ है.
लता मंडल बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है. बांग्लादेश को प्रतियोगिता के ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें बांग्लादेश को अपने उद्घघाटन मैच में श्रीलंका के हाथों सात विकेट से शिकस्त खानी पड़ी थी. इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट से मैच टीम हार गई थी. ग्रुप ए में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम शामिल हैं.
लता मंडल की बात करें तो वह आल राउंडर है, वहीं सोहिले अख्तर एक ऑफ स्पिनर हैं, जिन्होंने बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के लिए 13 टी20 और दो वनडे मैच खेले हैं. उसने आखिरी बार अक्टूबर 2022 में एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक