
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में गुरुवार को लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के होमग्राउंड में 5 विकेट से हरा दिया. 34 रन देकर 4 विकेट लेने वाले शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ ने बॉलिंग चुनी. हैदराबाद ने 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए. ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाए. लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. निकोलस पूरन ने 70 और मिचेल मार्श ने 52 रन बनाए. हैदराबाद से कप्तान पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजायंट्स: ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव।
इम्पैक्ट: मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी।
इम्पैक्ट: एडम जम्पा, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें