SRH vs MI IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 का आठवें मुकाबले में आज पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी. मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार गई थी, जिसके बाद दोनों की नजर सीजन की पहली जीत दर्ज करने पर होगी. इस बीच एक खबर ने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, टीम के हरफनमौला खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आज का मैच भी मिस करते हुए नजर आ सकते हैं.

बता दें कि सनराइजर्स सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से भले ही हार गई हो, लेकिन टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इस बीच खबर है कि श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा अभी भी अपनी टीम के साथ नहीं जुड़ पाए हैं, उनके लिए टीम को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. केकेआर के खिलाफ मार्को जानसेन काफी महंगे साबित हुए थे, ऐसे में क्या पैट कमिंस अगले मैच में उनकी जगह किसी दूसरे विदेशी खिलाड़ी पर दांव लगाएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा.’

सूर्यकुमार के खेलने पर संशय

मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस से करीब करीब जीत ही गया था, लेकिन जीटी ने आखिरी के कुछ ओवर्स में बाजी पलटकर मैच अपने नाम कर लिया. अब बतौर मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पांड्या को पहली जीत की तलाश है. लेकिन इस बीच हार्दिक की टेंशन इसलिए बढ़ी होगी, क्योंकि सूर्यकुमार यादव आज का मैच भी मिस करते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि सूर्यकुमार को आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए अभी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से कोई जानकारी/मंजूरी नहीं मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी मुंबई इंडियंस को उनकी कमी खल सकती है. सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए मिडल आर्डर की रीढ़ हैं, उनके बिना टीम काफी कमजोर की नजर आती है.

मुंबई बनाम सनराइजर्स हेड टू हेड आकड़ें

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में दोनों ही टीमों के बीच अब तक कई बार कड़ी टक्कर देखने को मिली है और इस सीजन भी फैंस एक कड़े मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं. इनमें से मुंबई ने 12 और हैदराबाद ने नौ मैच जीते हैं. हालांकि, दोनों टीमों के बीच पिछले दो मुकाबले मुंबई ने जीते हैं और यह टीम लगातार तीन जीत यानी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी. पिछले सीजन मुंबई ने हैदराबाद को दोनों मैचों में हराया था.

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

बता दें कि हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम अपने सपाट विकेटों के लिए जाना जाता है. यहां बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है और खुब रन देखने को मिलते हैं. हालांकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. यहां चेज करने वाली टीम को ज्यादा मैचों में सफलता मिली है. इस स्टेडियम में आईपीएल के आकड़ों की बात की जाए तो, यहां अभी तक आईपीएल के 71 मैच खेले गए हैं. इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 मैच जीते हैं और चेज करते हुए 40 बार टीमों को सफलता मिली है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है. वहीं, इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर साल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था. सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ यहां 231 रन बनाए थे.

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

हैदराबाद और मुंबई दोनों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अब तक आठ मैच खेले गए हैं. जिसमें दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है. इस दौरान हैदराबाद और मुंबई दोनों ने चार-चार मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए हैं. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 16 विकेट लिए हैं.

कब शुरू होगा सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मैच?

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 07:00 बजे होगा. जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है. इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का पहला मुकाबला देख सकते हैं.

मुंबई और हैदराबाद की संभावित 11

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11

मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को यान्सन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन.

इंपैक्ट प्लेयर: नटराजन के लिए अभिषेक शर्मा

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह, ल्यूक वुड.

इंपैक्ट प्लेयर: वुड के लिए डेवाल्ड ब्रेविस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H