SRH vs MI, IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का रोमांच दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा 8वां मुकाबला फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ है. इस मैच में हैदराबाद के ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ किया और चौकों-छक्कों की बौछार कर दी. जिसके बाद रही सही कसर एडेन मार्कराम और हेनरिक क्लासेन ने पूरी कर दी. इस दौरान हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास में एक महारिकॉर्ड बना दिया है.

SRH ने तोड़ा RCB का 11 साल पूराना रिकार्ड

बता दें कि आज सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास का सबसे हाईएस्ट टोटल बना दिया है. हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 277 रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम था. आरसीबी ने 11 साल पहले वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 263 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 गेंद में नाबाद 80 रन बनाए.

10 ओवर में सबसे बड़ा स्कोर

बता दें कि इससे पहले हैदराबाद की टीम ने महज 7 ओवर में 100 का आंकड़ा छू लिया. अगले 3 ओवर में हैदराबाद की तरफ से ताबड़तोड़ 48 रन और देखने को मिले. जिसके बाद महज 10 ओवर में हैदराबाद ने 148 रन ठोक डाले.

SRH ने मुंबई से लिया बदला

हैदराबाद ने मुंबई से पुराना बदला लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साल 2021 में मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ 10 ओवर में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था. मुंबई ने 131 रन ठोके थे. लेकिन अब हैदराबाद ने 2 साल पुराना बदला लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

आईपीएल इतिहास में 10 ओवर के बाद सर्वाधिक स्कोर

  • 148/2 – एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
  • 131/3 – एमआई बनाम एसआरएच, अबू धाबी, 2021
  • 131/3 – पीबीकेएस बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014
  • 130/0 – डेक्कन चार्जर्स बनाम एमआई, मुंबई डीवाईपी, 2008
  • 129/0 – आरसीबी बनाम पीबीकेएस, बेंगलुरु, 2016

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H