शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की प्रक्रियाओं का अवलोकन व अध्ययन करने श्रीलंका और फिलीपीन्स का 11 सदस्यीय डेलीगेशन भोपाल मतदान सामग्री वितरण स्थल पहुंचा। जहां संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें पूरी प्रक्रिया समझाई।

लोकसभा निर्वाचन की प्रक्रिया को देखने और उससे जुड़े विभिन्न चरणों को समझने श्रीलंका और फिलीपीन्स का 11 सदस्यीय अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल भोपाल मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पहुंचा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज खत्री, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय डेलीगेशन को पूरी प्रक्रिया समझाई। जैसे वोटिंग मशीन, वीवीपैट संबंधी जानकारी, मतदान दल गठन, मतदान सामग्री वितरण, मॉनिटरिंग व्यवस्था, सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सहित निर्वाचन संबंधी अन्य प्रक्रियाओं को बताया।

Lok Sabha Election 3rd Phase: MP की 9 सीटों पर वोटिंग कल, आज मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे पोलिंग दल

अंतराष्ट्रीय प्रतिनिधि दल के सदस्यों ने निर्वाचन संबंधी कई प्रश्न भी पूछे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने डेलीगेशन के सभी सवालों का जवाब दिया। आपको बता दें कि 7 मई को यह डेलीगेशन भोपाल, सीहोर, रायसेन और विदिशा जिले के मतदान केंद्रों में चल रही वोटिंग प्रक्रिया का स्पॉट विजिट कर मतदाताओं से चर्चा भी करेगा।

Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण का थम गया शोर, MP की इन 9 सीटों पर 127 उम्मीदवार, 7 मई को मतदान, ये प्रत्याशी होंगे आमने-सामने

यह डेलीगेशन 8 मई को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, निर्वाचन सदन आएगा और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मुलाकात कर मतदान प्रक्रिया के अवलोकन के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करेगा। इसके बाद डेलीगेशन भोपाल से रवाना हो जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H