दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में श्रीलंका ने शुक्रवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया है. स्पिनर्स वानिंदु हसरंगा (3/21) और महेश थीक्षाना (2/21) के प्रभावशाली गेंदबाजी प्रदर्शन ने श्रीलंका को 19.1 ओवर में 121 रन पर पाकिस्तान को आउट करने में मदद किया.

वहीं, हसरंगा और थीक्षाना के अलावा, प्रमोद मदुशन (2/21), चमिका करुणारत्ने (1/4) और धनंजया डी सिल्वा (1/18) ने भी अनुशासन के साथ गेंदबाजी की और श्रीलंका के लिए अच्छा काम किया. दूसरी ओर, बाबर आजम (29 गेंद में 30 रन) और मोहम्मद नवाज (18 गेंद में 26 रन) पाकिस्तान के लिए शीर्ष स्कोरर थे.

इसे भी पढ़ें – ब्रिटेन की महारानी Elizabeth 2 ने तीन बार किया था भारत का दौरा, इन अनदेखी तस्वीरों में देखें कैसी थी वो …

एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका ने शानदार नाबाद अर्धशतक की मदद से श्रीलंका को जीत दिलाई है. निसानका के अलावा, भानुका राजपक्षे (19 गेंद में 24 रन) और दासुन शनाका (16 गेंद में 21 रन) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं. श्रीलंका ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्या हासिल कर लिया. बता दें कि पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ (2/19), मोहम्मद हसनैन (2/21), उस्मान कादिर (1/34) विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – एशिया कप में खत्म हुआ विराट का 1020 दिनों का इंतजार, कोहली ने कहा- ये 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक अनुष्का और वामिका के नाम …

संक्षिप्त स्कोर

पाकिस्तान 19.1 ओवर में 121 ऑल आउट (बाबर आजम 30, मोहम्मद नवाज 26; वनिन्दु हसरंगा 3/21, महेश थीक्षाना 2/21)

श्रीलंका से 17 ओवर में 124-5 से हार गया (पाथुम निसानका नाबाद 55, भानुका राजपक्षे 24; हारिस रौफ 2/19)