Sports Desk. पिछले दिनों श्रीलंका क्रिकेट (SLC) में काफी उठा-पटक देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सरकार के हस्तक्षेप के बाद श्रीलंका क्रिकेट पर प्रतिबंध लगा दिया था. लेकिन, अब चीजें सुधरती हुई नजर आ रही है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SCB) ने बुधवार को वर्ष 2024 के लिए पुरुष क्रिकेट टीम के कार्यक्रम की घोषणा की, जो प्रंशसकों और मेजबान प्रसारक के लिए खुशी की बात है. कार्यक्रम के अनुसार, श्रीलंकाई टीम अगले वर्ष कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों और द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा लेगी.

बता दें कि, प्रतिबंध के कारण आईसीसी ने अंडर-19 विश्व कप को श्रीलंका की बजाय दक्षिण अफ्रीका में शिफ्ट कर दिया था. पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों को हालांकि द्विपक्षीय सीरीज खेलने श्रीलंका आने की अनुमति है. SCB द्वारा जारी अगले वर्ष के कार्यक्रम के अनुसार भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी. इसके अलावा श्रीलंका की टीम अगले वर्ष जून-जुलाई में होने वाले टी20 विश्व कप में भी हिस्सा लेगी. साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मैच भी खेल पाएगी.

बता दें कि श्रीलंका की टीम नए वर्ष की शुरुआत जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ करेगी. इस दौरान तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद वह जनवरी-फरवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, श्रीलंका टीम फरवरी-मार्च में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी.