Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका ने अपनी 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी चरिथ असलंका करेंगे। टीम में अनुभवी स्पिनर वानिंदु हसरंगा को भी जगह मिली है, लेकिन वह चोट से उबरने के बाद ही खेल पाएंगे। हसरंगा को चोट इस साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान लगी थी।

बता दें कि टीम के अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में कुसल मेंडिस और पथुम निसांका टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑलराउंडर के रूप में टीम में पूर्व कप्तान दासुन शनाका, कामेंदु मेंडिस, दुनिथ वेल्लागे और कप्तान असलंका शामिल हैं।

श्रीलंका को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग से होगा। टीम का पहला मैच 13 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है। इसके बाद 15 सितंबर को हांगकांग और 18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेले जाएंगे।

Asia Cup 2025 के लिए श्रीलंका का पूरा स्क्वाड

चरिथ असलंका (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कामिल मिशारा, दासुन शनाका, कामेंदु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, नुवानिदु फर्नांडो, दुनिथ वेल्लागे, चामिका करुणारत्ने, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनौरा फर्नांडो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H