राजधानी के कमल विहार स्थित श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (SVH) ने अपने द्वितीय स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है. अस्पताल ने चेन्नई के MGM हेल्थकेयर के तकनीकी सहयोग से 'हार्ट फेल्योर क्लिनिक' और 'हार्ट ट्रांसप्लांट विभाग' की शुरुआत की है.

रायपुर। राजधानी के कमल विहार स्थित श्री वेंकटेश सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (SVH) ने अपने द्वितीय स्थापना दिवस पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है. अस्पताल ने चेन्नई के MGM हेल्थकेयर के तकनीकी सहयोग से ‘हार्ट फेल्योर क्लिनिक’ और ‘हार्ट ट्रांसप्लांट विभाग’ की शुरुआत की है. इस नई सुविधा का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर ही गंभीर हृदय रोगों का उपचार उपलब्ध कराना है.

स्थानीय स्तर पर मिलेगी ट्रांसप्लांट की सुविधा

इस विभाग के शुरू होने से अब छत्तीसगढ़ के उन मरीजों को राहत मिलेगी जिन्हें हार्ट ट्रांसप्लांट या गंभीर हार्ट फेल्योर के इलाज के लिए दूसरे राज्यों के मेट्रो शहरों में जाना पड़ता था. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इस पहल से मरीजों के यात्रा समय और उपचार पर होने वाले अतिरिक्त खर्च में कमी आएगी.

दो साल में 1500 सर्जरी का रिकॉर्ड

विगत दो वर्षों के कामकाज का विवरण साझा करते हुए अस्पताल ने बताया कि अब तक यहाँ 1500 से अधिक हृदय शल्य क्रियाएं की जा चुकी हैं. इनमें से लगभग 90 प्रतिशत सर्जरी MICS (मिनिमली इनवेसिव कार्डियक सर्जरी) तकनीक के माध्यम से संपन्न हुई हैं.

विशेषज्ञों और प्रशिक्षण पर जोर

उद्घाटन समारोह में MGM हेल्थकेयर, चेन्नई के डायरेक्टर डॉ. के. आर. बालाकृष्णन उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि इस साझेदारी के तहत छत्तीसगढ़ की मेडिकल टीम को चेन्नई में प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि रायपुर में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार हार्ट ट्रांसप्लांट और एडवांस हार्ट फेल्योर मैनेजमेंट संचालित किया जा सके.

डॉ. निशांत सिंह चंदेल (CTVS सर्जन): उन्होंने बताया कि हार्ट ट्रांसप्लांट विभाग की शुरुआत का लक्ष्य राज्य में ही उन्नत चिकित्सा विकल्प प्रदान करना है. डॉ. कमलकांत आदिले (कार्डियोलॉजिस्ट): उनके अनुसार, कम हार्ट पंपिंग और कार्डियोमायोपैथी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह क्लिनिक नियमित फॉलो-अप और उपचार में सहायक होगा. 

वहीं डॉ. आर. के. पांडा और डॉ. संदीप चंद्राकर: इन्होंने क्रिटिकल केयर सपोर्ट और किफायती सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की उपलब्धता पर जोर दिया.

कार्यक्रम में MGM चेन्नई की टीम के साथ श्री वेंकटेश हॉस्पिटल के सीईओ विनीत सैनी, डॉ. प्रतीक पांडेय, डॉ. चंद्रकांत उसेंडी और डॉ. बी.डी.एस. बालाजी साह सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे.