दुबई। श्रीदेवी का शनिवार रात दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. वे बाथटब में बेहोश मिली थीं और हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. वहां श्रीदेवी का पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने से हुई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शराब के नशे में श्रीदेवी का बैलेंस बिगड़ा, वे बाथटब में गिरीं, खुद को संभाल नहीं सकीं और उनकी डूबने से मौत हो गई. हालांकि कल उनकी कार्डिएक अरेस्ट से मौत की खबर सामने आ रही थी.

दुबई पुलिस को शव को देने में इसलिए समय लगा, क्योंकि वो पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहती थी कि मौत के पीछे कोई आपराधिक मंशा तो नहीं थी, तो कुल मिलाकर अब वहां की पुलिस और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स की टीम ने साफ कर दिया है कि मौत के पीछे किसी भी तरह की आपराधिक मंशा नहीं थी. वहीं उनके अन्य अंग और खून की जांच भी हुई, जिसमें शरीर में ज़हर होना भी नहीं पाया गया है.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि श्रीदेवी ने शराब पी थी. इसके बाद वे बाथटब में गिरीं और डूबकर उनकी मौत हो गई. पुलिस और डॉक्टरों ने किसी भी साजिश से इनकार किया है.

अब आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई लाया जाएगा. दुबई में सारी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो गई हैं. श्रीदेवी का डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है.

लोगों को श्रीदेवी का शराब पीना हैरान कर रहा है, क्योंकि वे बहुत हेल्थ कॉन्शस थीं और उन्हें कभी शराब पीते हुए नहीं देखा गया था. ऐसे में उनका शराब पीना काफी हतप्रभ कर रहा है, वहीं डूबकर मौत होने को भी लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.