हर जगह लोग पुष्पा फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को कॉपी करते नजर आ रहे हैं. मगर इस फिल्म के गाने भी लोगों को काफी पसंद आए. जिस वजह से सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स इन गानों को अपने अंदाज में गुनगुनाते हुए देखे जा सकते हैं. अब एक शख्स ने फिल्म के श्रीवल्ली (Srivalli) गाने गाने को कश्मीरी लोकगीत से जोड़ दिया है. जिसके बाद यह गाना सोशल मीडिया पर यूजर्स को हैरान करता दिख रहा है.
पुष्पा 17 दिसंबर 2021 को रिलीज़ हुयी, इस फिल्म जबरदस्त कहानी, सुंदर गीत, अभिनय और जबरदस्त कहानी ने लोगों के दिलों दिमाग पर जबरदस्त छाप छोड़ी. फ़िल्म के रिलीज़ के पहले दिन से ही अब तक फिल्म प्रेमियों के प्रति इसकी दीवानगी बरकरार है. यही कारण है कि इसके गाने और डायलॉग अभी भी नेटीजन की पहली पसंद बने हुए हैं, जहां वह इसके गाने, डांस और डायलॉग के जरिये अपने हुनर को सोशल मीडिया के शेयर कर के खूब वाहवाही बटोर रहे हैं.
पुष्पा के गाने श्रीवल्ली (Srivalli) की बात करें तो इसे देवी श्री प्रसाद ने कंपोज किया है. वहीं इसके लिरिक्स चंद्रबोस ने दिए हैं. गाने के तेलुगू वर्जन को सिंगर सिड श्रीराम ने गाया है. हिंदी वर्जन की बात करें तो इसे सिंगर जावेद अली ने गाया है. ये गाना बेहद फेमस हो गया है.