Srk and Rani Mukherjee: शाहरुख खान काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है शायद ही कोई भूल पाए. फिल्म में इनका लव ट्रायंगल इस फिल्म में जबरदस्त देखने को मिला था. फिल्म की स्टोरी और कैरेक्टर्स आज भी लोगों के दिलों में राज करते हैं. इस फिल्म ने अब पूरे 25 बरस पूरे कर चुके हैं और इसका जानदार सेलिब्रेशन मुंबई में किया गया जिसमें इस फिल्म के हीरो शाहरुख खान और रानी मुखर्जी खास अंदाज में नजर आए.

शाहरुख खान हमेशा ही अपने केयरिंग नेचर के कारण सुर्खियों पर रहते हैं और सबका दिल जीत लेते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला शाहरुख खान और रानी मुखर्जी इस फिल्म के 25 से साल पूरे होने पर आयोजित सेलिब्रेशन में पहुंचे जहां पर शाहरुख खान रानी मुखर्जी की मदद करते हुए नजर आए. दरअसल रानी मुखर्जी ने एक ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी लेकिन उसका पल्ला इतना लंबा लिया था कि वह जमीन तक पहुंच रहा था. जैसे ही रानी मुखर्जी स्टेज की सीढ़ी पर चढ़ने लगी तो किंग खान ने उनका पल्ला पीछे से थाम लिया और उनकी मदद करते हुए उन्हें स्टेज तक पहुंचा यह फिल्माना अंदाज लोगों को बेहद पसंद आया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग इस कपल की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैं. Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

आपको बता दें कि शाहरुख खान की कुछ-कुछ होता है बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया था, जिसे आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं. काजोल रानी मुखर्जी और शाहरुख खान की यह फिल्म लोगों को बेहद पसंद आई थी तीनों ने इसमें अपनी एक्टिंग से जान डाल दी थी यह फिल्म ऐसी है जिसे आज तक लोग देखना पसंद करते हैं. सी इक्वल के दौर में अब इन फिल्मों के भी पार्ट 2 बनने की फैंस को दरकार महसूस होने लगी है लेकिन अब देखना यह है कि मेकर्स इस पर क्या करते हैं.