रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग और श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मेनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के प्रांगण में रविवार को एक दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसआईपीटीएम रायपुर के निदेशक निशांत त्रिपाठी ने की. विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ योग आयोग सचिव एमएल पाण्डेय थे.
इस अवसर पर ज्ञानेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के अनियमित व अनियंत्रित दिनचर्या के चलते बड़ी व गम्भीर बीमारियां घर कर रही हैं. ऐसे में योग ही एकमात्र विकल्प है, जिसके नियमित अभ्यास से हम इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं. यही कारण है कि हम युवाओं को रोज योग करने का सलाह दे रहे है. उन्होंने बताया कि युवावस्था में योग करने से आश्चर्यजनक लाभ होते हैं. अपने मन, शरीर एवं आचरण को संयमित कर उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है.
निशांत त्रिपाठी ने कहा कि योग से होने वाले अद्भुत लाभ से आकर्षक व्यक्तित्व, शक्तिशाली बुद्धि, एकाग्रचित्त मन, अच्छी आदत एवं स्वस्थ शरीर का निर्माण किया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने घोषणा कि आज से कॉलेज परिसर में नित्य योगाभ्यास कक्षाएं प्रारम्भ की जाएंगी, जिसका संचालन आयोग के योग प्रशिक्षकों की निगरानी में होगा. एमएल पाण्डेय इस दौरान आयोग की पूर्व एवं आगामी गतिविधियों की जानकारी देते हुए योग आयोग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
डॉ. विवेक भारतीय के नेतृत्व में योग आयोग के प्रशिक्षको द्वारा विद्यार्थियों की योगाभ्यास कराया जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह से योगाभ्यास किया तथा नित्य योग करने हेतु संकल्पबद्ध हुए. कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र सिंह क्षत्रिय, अखिलेश तिवारी, योग प्रशिक्षक डॉ. विवेक भारतीय, ज्योति साहू, सत्याभाम शर्मा, जनक साहू, अखिलेश सिन्हा, लीलाराम साहू, रितेश बंजारे तथा महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. सीमा अरोरा, डॉ. शुभा मिश्रा, टेशू गौरव सिंह व योग आयोग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.