शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है. आज एसएसपी अजय यादव ने सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली. इसमें थाना प्रभारियों को अपराधों पर नियंत्रण रखने और थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त को लेकर जोर दिया. साथ ही जिले के सभी थानों की पेंडिंग मामलों की समीक्षा की गई. बता दें कि डीजीपी ने अपराध पर नियंत्रण लगाने बीते दिनों सभी आईजी और एसपी की बैठक ली थी.

एसएसपी अजय यादव ने बताया कि कल रात सभी थानों के सीएसपी की अलग बैठक ली गई थी. जिसमें अब तक के धरपकड़ अभियान की समीक्षा की गई. आज शहर के थाना प्रभारियों की बैठक ली गई है. साल का अंतिम महीना है, तो कामकाज की अंतिम समीक्षा की गई. साथ ही अब कोर्ट भी रूटीन खुलने लगे है जो पेंडिंग मामले है, जिसमें बहुत से मामलों में विवेचना पूर्ण हो गई है. चालान बन चुके हैं,लेकिन वो चालान न्यायालय में जमा नहीं हुए है, उन सभी चालानों की स्थिति की जानकारी ली गई है. साथ ही उन चालान को समय पर निपटाने के निर्देश दिए गए हैं.

जनवरी से ईयर शुरू होता है. इस साल की पेंडिंग मामले कम होने चाहिए, इसीलिए 10 प्रतिशत से नीचे रखने का सिद्धांत रखा गया है. पेंडिंग मामलों को त्वरित निपटाने के लिए कहा गया है, बैठक में कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की गई है. साथ ही पुलिस द्वारा चलाई जा रही धरपकड़ कार्रवाई को जारी रखने की समझाइश दी गई है.