हेमंत शर्मा, रायपुर. नगरीय निकाय का चुनाव शनिवार को होना है. मतदान केंद्रों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शहर में कई संवेदनशील मतदान केंद्र है, जिसका जायजा लेने खुद एसएसपी आरिफ एच शेख निकले. उन्होंने सिविल लाइन, कोतवाली, गोलबाजार क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
इस दौरान आरिफ शेख ने सुरक्षा में लगे जवानों को आवश्यक निर्देश दिए. गौरतलब है कि अधिकांश मतदान केंद्रों में एसएसपी ने पैदल भ्रमण किया. देर रात तक शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
इसके पूर्व उन्होंने कंट्रोल रूम पहुंच कर विभिन्न थानों की पेट्रोलिंग पार्टियों व कंट्रोल रूम से सम्पर्क व रिस्पांस की भी मॉनिटरिंग की.