मुंबई। यहां के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर आज भगदड़ मच गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. महाराष्ट्र सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रु और रेलवे ने 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है.
मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में भगदड़ मचने से काफी नुकसान हुआ है. ब्रिज पर घटना के समय भारी भीड़ थी. इस बीच वहां शॉर्ट सर्किट होने की अफवाह फैल गई. इस डर के कारण फुट ओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई. इसके कारण ब्रिज की रेलिंग टूटकर नीचे गिर गई. 22 लोगों की मौत दुर्घटना में हुई है.
घायलों को केईएम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. जांच अधिकारी का कहना है कि सेंट्रल लाइन के परेल स्टेशन और वेस्टर्न रेल लाइन के एलफिंस्टन स्टेशन को कनेक्ट करने वाले ब्रिज पर भारी भीड़ थी. ऊपर से बारिश के कारण भी लोग यहां शरण लिए हुए थे. ऐसे में सेंट्रल लाइन की ट्रेन पकड़ने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी और इसके बाद भगदड़ मच गई.
हालांकि इससे पहले ब्रिज को लेकर चेतावनी भी दी गई थी कि इस पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन रेलवे प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. महाराष्ट्र सरकार ने सभी घायलों का इलाज सरकार की ओर से कराने का ऐलान किया है.
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है.