शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हावड़ा से अमृतसर जा रही 13006 पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह फैल गई. घबराहट में कई यात्री ट्रेन से नीचे कूद गए. भगदड़ में 20 यात्री घायल हो गए हैं. वहीं सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

घटना सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास हुई, जब ट्रेन बरेली-शाहजहांपुर सीमा पर स्थित नदी के पूल पर आधी और आधी बाहर थी. ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे यात्री घबराहट में आ गए और कई यात्री रेलवे पूल से नीचे कूद गए. इस भगदड़ के चलते 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं 7 लोग गंभीर हैं.

इसे भी पढ़ें – हैवानियत की हदें पार : पति ने पत्नी की काटी नाक, जानिए किस बात से था नाराज

ऐसे फैली अफवाह

बताया जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने अग्निशामक यंत्र का इस्तेमाल किया था, जिससे धुएं का गुबार फैल गया और आग लगने की अफवाह फैल गई. ड्राइवर ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों की जल्दीबाजी और भगदड़ की स्थिति के कारण कई लोग घायल हो गए.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक