शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपचुनाव प्रचार के दौरान उमड़ने वाले भीड़ पर गृह विभाग ने कैंची चला दी है। गृह विभाग ने प्रदेश के चुनाव वाले 8 जिलों के एसपी-कलेक्टर को पत्र लिखकर भीड़ को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ेः भूपेंद्र सिंह आज दिल्ली दौरे पर, केंद्रीय नेताओं से मिलकर उपचुनाव की तैयारियों पर देंगे रिपोर्ट

स्टार प्रचारकों को सिर्फ एक हजार लोगों को बीच जनसभा करने की अनुमति दी गई है। वहीं अन्य प्रचारकों के लिए ये संख्या 500 की गई है। बंद हॉल में क्षमता के 30 फीसदी या अधिकतम 200 लोगो की सभा ही करने की अनुमति देने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रचार के लिए रोड शो, वाहन रैली की अनुमति नहीं होगी। गृह विभाग ने अधिकारियों को सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़ेः ओबीसी आरक्षण मामले में हाइकोर्ट में आज सुनवाई, सॉलिसिटर जनरल रखेंगे सरकार का पक्ष