स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रांची में खेला जा रहा है, जहां दो दिन का खेल खत्म हो गया है, और दो दिन के खेल में अबतक टीम इंडिया मजबूत पोजिशन पर है.

इस टेस्ट मैच में एक बार फिर से रोहित शर्मा का कमाल देखने को मिला, इस मैच में तो रोहित ने पहली पारी में दोहरा शतक ही ठोक दिया.

रोहित के लिए खास थी सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में भी बतौर सलामी बल्लेबाज सेलेक्ट किया गया था और रोहित को प्लेइंग इलेवन में भी लगातार मौके भी दिए गए, और रोहित ने सीरीज में जिस तरह की बल्लेबाजी की उसे देखकर तो यही लग रहा था कि रोहित शर्मा इस मौके का इंतजार ही कर रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन तीन मैच की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने ऐसी बल्लेबाजी कर दी जिसके बाद बतौर सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में भी उनकी जगह फिक्स ही नजर आ रही है.

रांची टेस्ट मैच में दोहरा शतक

रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी इसी सीरीज में पूरा कर लिया, रांची टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 255 गेंद में 212 रन की पारी खेली जिसमें 28 चौके और 6 सिक्सर भी उड़ाए.

दोहरे शतक की अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने शतक पूरा किया तो सिक्सर लगाकर, दोहरा शतक पूरा किया तो सिक्सर लगाकर.

सबसे तेज 50 सिक्सर

रोहित शर्मा को ऐसे ही हिटमैन थोड़ी न कहा जाता है, सिक्सर लगाने के मामले में रोहित का कोई तोड़ नहीं, वनडे और टी-20 क्रिकेट में तो रोहित शर्मा सिक्सर लगाते ही हैं साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भी उसी रफ्तार से सिक्सर लगाते हैं, रोहित शर्मा ने अपने इस दोहरे शतक में भी 6 सिक्सर लगाए, इसके साथ रोहित पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर भी बन गए हैं जिन्होंने अपने शतक और दोहरे शतक को सिक्सर लगाकर पूरा किया.

इतना ही नहीं सबसे कम टेस्ट पारी में 50 सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाज भी रोहित शर्मा बन गए हैं, रोहित शर्मा ने 51 टेस्ट मैच की पारी में 50 सिक्सर का आंकड़ा छू लिया, इससे पहले एम एस धोनी ने 78 पारियों में ये कारनामा किया था, वीरेंन्द्र सहवाग ने 91 पारियों में ये कमाल किया था. लेकिन रोहित शर्मा इस मामले में इन सबसे आगे निकल गए हैं.