रायपुर. आम बजट 2023 में मध्यम वर्ग के लिये मिला-जुला बजट रहा. नये Tax Regime के तहत Tax से थोड़ा फायदा मध्यम वर्ग को मिलेगा, लेकिन इससे सेविंग स्कीम का कोई फायदा नहीं मिलता है. ये कहना है श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एंड कॉलेजेस के डायरेक्टर और सीए नितिन पटेल का. उन्होंने कहा कि  चूंकि भारत एक कृषि प्रधान देश है, अत: इस बार के बजट में कृषि आधारित क्षेत्र के स्टार्टअप्स व्यवसाय को प्रोतसाहित किया गया है. शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत नये नर्सिंग व स्फिल कॉलेजों को खोलने में प्राथमिकता दिया गया है. इस तरह देखा जाये तो इस बार के बजट से बाजार को कोई फायदा मिलता नहीं दिखाई दे रहा है. बाजार अपने सामान्य रफ्तार पर ही आगे बढ़ेगा.