रायपुर। छत्तीसगढ़ में नये आईडिया वाले स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की शुरूआत की जा रही है. भारत सरकार के द्वारा राज्य शासन के माध्यम से “स्टार्टअप बिजनेस” को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापारियों को उन शख्सियत से रूबरू कराया जाएगा. जिन्होंने व्यापार के क्षेत्र में कम उम्र में सफलता हासिल की हो. कार्यक्रम का आयोजन 26 सितंबर गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे से चेंबर भवन बॉम्बे मार्केट रायपुर में आयोजित किया जाएगा.

चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज व नीति आयोग स्टार्टअपप इंडिया भारत सरकार, छतीसगढ़ राज्य शासन के इस शानदार कार्यक्रम में व्यापार जगत की जानीमानी हस्तियों से मिलने का मौका मिलेगा. स्टार्टअप बिजनेस से राज्य के युवाओं को जोड़ने और लाभ दिलाने के लिए ये कार्यकारी कदम होगा.

दिन भर आयोजित कार्यक्रमों का विवरण

मुख्य आकर्षक :- 110 स्टार्टअप बिजनेस आपके इन्वेस्टमेंट के लिए तैयार.

एक्सपर्ट – सौरभ जी (सीईओ 36inc छ.ग )

मुख्य वक़्ता – गगन गुप्ता

( MD कैट्स वेंचर हैदराबाद एंड इनवेस्टर बैंकर )

कॉनक्लेव के मुख्य विषय :- .

▪ कम पूंजी से बिजनेस शुरु करने के आइडियाज

▪ पैतृक व्यवसाय में स्टार्टअप बिजनेस से कैसे लाभ दे.

▪ बडी-बडी online कंपनीयो के बढ़ते प्रकोप से स्टार्टअप बिजनेस द्वारा अपने व्यापार को कैसे बढ़ायें

जैन जितेंद्र बरलोटा (अध्यक्ष)

लालचंद गुलवानी (महामंत्री)

प्रकाश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष)

कार्यक्रम संयोजक – लोकेश चन्द्रकान्त जैन

सह-संयोजक- बंजरग अग्रवाल , गौतम मित्तल