हेमंत शर्मा, इंदौर: मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्टार्टअप हब बनकर उभर रहा है। देश में सबसे ज्यादा स्टार्टअप शुरू होने वाले शहरों में इंदौर का नाम भी शामिल है। मध्य प्रदेश सरकार भी स्टार्टअप कल्चर को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में प्रदेश में स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए MP सरकार इंदौर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन करेगी।

इस कार्यक्रम में देशभर के युवा स्टार्टअप उद्यमियों को बुलाया जाएगा। एमएसएमई मंत्रालय के साथ इंदौर इस आयोजन की अगुआई करेगा। प्रदेश में वर्तमान में 3293 स्टार्टअप हैं। इनमें 35 फीसदी इंदौर से हैं। बीते 2 साल में इनकी ग्रोथ 200 फीसदी रही है। एमएसएमई मंत्री चेतन कश्यप को महापौर पुष्यमित्र भार्गव प्रपोजल भेजा है।

ऑनलाइन शापिंग करने वालों के लिए जरूरी खबरः दो लाख के सामान के बदले भेजे ईंट पत्थर, आरोपी गिरफ्तार

जल्द ही होगी तारीख और जगह की घोषणा

महापौर ने बताया इसके लिए तारीख और स्थान जल्द तय करेंगे। स्थानीय उद्यमियों और संगठनों के साथ विचार कर रूपरेखा बनाई जाएगी। बता दें कि वर्तमान में सरकार स्टार्टअप के लिए सहयोग कर रही है। इंदौर में भी अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर स्टार्टअप फाइनेंस के क्षेत्र में बैंकों का सहयोग मिल रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H