रायपुर। छत्तीसगढ़ में युवाओं के नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को मजबूती देने की दिशा में धमतरी जिले ने ऐतिहासिक पहल की है. विश्वस्तरीय स्टार्टअप एक्सीलरेटर टेकस्टार्स के सहयोग से जिला प्रशासन धमतरी और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 28 से 30 नवंबर 2025 तक तीन दिवसीय टेकस्टार्स स्टार्टअप वीकेंड धमतरी का सफल आयोजन किया गया. यह आयोजन प्रदेश के किसी गैर-महानगरीय जिले में पहली बार हुआ, जिससे धमतरी को उभरते स्टार्टअप हब के रूप में नई पहचान मिली है.


इस स्टार्टअप वीकेंड में 100 से अधिक युवा प्रतिभागियों, 50 संभावित स्टार्टअप टीमों, 20 अनुभवी मेंटर्स और 10 से अधिक निवेशकों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को 54 घंटों तक लगातार कार्य करते हुए अपने विचारों को निवेश योग्य मॉडल में बदलने, बिजनेस मॉडल तैयार करने, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, मार्केट एनालिसिस, पिच डेक निर्माण और स्केलिंग तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया.
विविध सेक्टरों के स्टार्टअप आइडियाज पर मार्गदर्शन
मेंटर्स ने टेक्नोलॉजी, फूड प्रोसेसिंग, एग्री-इनोवेशन, हेल्थकेयर, ई-कॉमर्स, पर्यटन, डिजिटलीकरण और एंटरटेनमेंट जैसे क्षेत्रों से जुड़े स्टार्टअप आइडियाज पर विशेष मार्गदर्शन दिया. कई नवाचार आधारित विचार निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने.

जिला प्रशासन का लक्ष्य—धमतरी को स्टार्टअप मैप पर स्थापित करना
जिला कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आयोजन को धमतरी के नवाचार इकोसिस्टम के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के युवाओं को बड़े शहरों जैसी स्टार्टअप सुविधाएं और अवसर स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराए जाएं. स्टार्टअप वीकेंड ने यह साबित किया है कि धमतरी के युवा न केवल रचनात्मक हैं, बल्कि वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में भी सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि यह आयोजन आगे भी हर वर्ष आयोजित किया जाएगा, जिससे जिले में उद्यमिता का सशक्त वातावरण विकसित होगा.
एआईसी महिंद्रा के सीईओ और कार्यक्रम के फैसिलिटेटर इस्माइल अकबानी ने इसे छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा और सुव्यवस्थित स्टार्टअप वीकेंड बताया.
ग्लोबल एक्सीलरेटर टेकस्टार्स से स्थानीय युवाओं को मिलेगा लाभ
टेकस्टार्स के बारे में जानकारी देते हुए विकासगढ़ के संस्थापक मेराज मीर ने बताया कि वर्ष 2006 से विश्वभर में स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने वाला यह वैश्विक प्लेटफॉर्म अब सीधे धमतरी के युवाओं तक पहुंच रहा है. इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग, मेंटरशिप और निवेश के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्टार्टअप संस्कृति को संस्थागत रूप देने के लिए धमतरी में ऐसे आयोजन आगे भी नियमित रूप से किए जाएंगे, जिससे युवाओं को निरंतर मार्गदर्शन, फंडिंग एक्सपोजर और मजबूत बिजनेस नेटवर्क मिल सकेगा.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


