शैलेन्द्र पाठक,बिलासपुर. हाईकोर्ट द्वारा साल 2014 में हुए स्टेट बार काउंसिल चुनाव में गड़बड़ी किये जाने के मामले में शासन सहित गृह विभाग और एसपी बिलासपुर को नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया गया है.
बताया जा रहा है कि साल 2014 में हुए स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष के लिए चुनाव हुए थे. इस चुनाव के दौरान हाईकोर्ट के महाधिवक्ता जेके गिल्डा पर चुनाव में टेम्परिंग करने वालों का बचाव कराने का आरोप लगाया गया है. काउंसिल चुनाव में गड़बड़ी किये जाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अवधबिहारी त्रिपाठी और बादशाह सिंह की ओर से याचिका लगाई थी. जिसमें शासन,गृह विभाग और एसपी बिलासपुर को पार्टी बनाया गया था. यह मामला जस्टिस गौतम भादुडी की सिंगल बेंच में लगा था. जिसके बाद आज शासन सहित गृह विभाग और एसपी बिलासपुर को नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में इन्हें तीन हफ्ते में इस मामले का जवाब देने को कहा गया है.