सत्या राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से प्रदेश के बच्चों को किसी विशेष घटना में प्रदर्शित उनके अदम्य साहस, बुद्धिमत्ता और वीरता के सम्मान में ‘राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2025’ प्रदान किया जा रहा है। इस पुरस्कार के अंतर्गत 5 बालक और बालिकाओं को 25,000 (पच्चीस हजार रुपये) की नकद राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

पुरस्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, जी.ई. रोड, रायपुर स्थित कार्यालय के सूचना पटल पर कार्यालयीन समय में 20 दिसंबर 2025 तक देखी जा सकती है। इच्छुक आवेदक अपनी प्रविष्टियां 20 दिसंबर 2025 तक जिला कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।