वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ सहप्रभारी विजय जांगिड़ तीन दिवसीय बिलासपुर संभाग के दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने आज बिलासपुर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी विजय जांगिड़ ने विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर कहा कि जीतने वाले विधायक को ही टिकट दिया जाएगा. पार्टी सर्वे और कार्यकर्ता के रायशुमारी के आधार पर लगेगा कि साथी दोबारा विधानसभा नहीं पहुंच पाएगा तो पार्टी निश्चित रूप से उसे बदलने का काम करेगी. ऊर्जावान, जीतने वाले और क्षेत्र में जिसकी लोकप्रियता होगी, उसे ही प्रत्याशी बनाया जाएगा.

बैठक के दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला, जिससे नाराज कार्यकर्ता बैठक में हंगामा करते हुए भी नजर आए. साथ ही सत्ता और संगठन में तालमेल की कमी को भी कार्यकर्ताओं ने सह प्रभारी के सामने उजागर किया. पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि जिन्हें विधानसभा का चुनाव लड़ना है वह संगठन से इस्तीफा दे दें, ताकि संगठन मजबूती के साथ चुनावी कार्यों में काम कर सके.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने कहा कि कार्यकर्ता के दम पर पंचायत स्तर तक राज्य सरकार की योजना को पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है. इसके अलावा कांग्रेस को मजबूत करने राहुल गांधी के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ कार्यकर्ता के दम पर जनता के बीच भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने का काम कर रहे हैं.