कुंदन कुमार/पटना: भ्रष्टाचार में लिप्त वरीय पदाधिकारी संजीव हंस के साथ रिशु श्री नामक युवक के रिश्तों के स्पेशल विजिलेंस यूनिट के जांच के बाद खुलासे पर बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ हमलावर होकर उक्त युवक के अन्य अधिकारियों के साथ संलिप्तता और कॉल डिटेल्स के माध्यम से इसकी अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश के देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग की है.
‘अनैतिक सेटिंग में संलिप्त रहा’
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि भ्रष्टाचार में दोषी संजीव हंस के साथ रिशु श्री के रिश्ते के खुलासे के बाद जांच में 52 करोड़ के जमीन के कागजात मिला, जिसकी वास्तविक कीमत सैकड़ों करोड़ में आंकी जा रही है. इसके आलावे यह युवक अन्य अधिकारियों के साथ भी अनैतिक सेटिंग में संलिप्त रहा है. इस युवक के फोन कॉल डिटेल्स और संबंधों की जांच हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश के निर्देशन में सीबीआई से करा कर सार्वजनिक की जानी चाहिए कि आखिर ये अन्य कितने विभागों में ऐसे ही लेन देन में संलिप्त रहा है.
‘सबकी जांच होनी चाहिए’
साथ ही बिहार के कई बड़े अधिकारियों के बेटे बेटियों ने कंपनी खोलकर भ्रष्टाचार में संलिप्तता की है और ये उनके लिए भी मध्यस्थ की भूमिका में रहता था. अन्य विभागों के अधिकारियों की भी इसके साथ रिश्ते की जांच हो और भ्रष्टाचार में संलिप्त सभी की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएं. साथ ही उन्होंने मांग किया कि इस मामले की जांच हो कि आखिर रिशु श्री भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, जल संसाधन विभाग और नगर विकास विभाग के लिए केवल सरकारी ठेकों में मध्यस्थता करता था या अन्य विभागों और अधिकारियों के लिए भी वो सरकारी ठेकों को मैनेज करने का काम करता था. उन्होंने कहा कि बिहार में इस तरीके के दलाल प्रत्येक विभागों में हावी हैं और वे अधिकारियों और कंपनियों के बीच सेटिंग का काम करते हैं इन सबकी जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: आज महागठबंधन की होगी तीसरी बड़ी बैठक, चुनावी तैयारियों पर होगी चर्चा
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें