रायपुर। विधायक भीमा मंडावी की हत्या मामले में हाईकोर्ट से राज्य सरकार की रिट पीटिशन खारिज होने के बाद सरकार अब डिवीजन बेंच के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. मामले की जांच स्थानीय संस्था से ही बेहतर तरीके से हो पाएगी. महाधिवक्ता सतीशचंद्र वर्मा सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. डिविजन बेंच के फैसले के खिलाफ याचिका लगाएंगे.

दरअसल विधायक भीमा मंडावी की हत्या के मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में जस्टिस की डिवीजन बेंच ने सुनवाई हुई. जिसमें राज्य सरकार की रिट पीटिशन को खारिज करते हुए सिंगल बेंच के जांच की जिम्मा एनआईए को दिए जाने का आदेश दिया है.

जस्टिस आरसी सामंत की सिंगल बेंच ने पहले ही मामले की जांच के दस्तावेज एनआईए को सौंपने के दिये थे. इस फैसले के खिलाफ शासन ने रिट याचिका दायर की थी. चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में बुधवार को मामले की सुनवाई हुई. भीमा मंडावी हत्याकांड की राज्य सरकार ने न्यायिक जांच का निर्णय लिया था, वहीं केंद्र सरकार ने एनआईए जांच का आदेश देते हुए अधिसूचना जारी की थी.

इसे भी पढ़ें- HIGH COURT BREAKING : भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में शासन को बड़ा झटका, एनआईए ही करेगी मामले की जांच, शासन की रिट अपील कोर्ट ने की खारिज…

बता दें कि दंतेवाड़ा में लोकसभा चुनाव 2019 के पहले ही नक्सलियों ने कुआंकोंडा थाना क्षेत्र के श्यामगिरी नकुलनार रोड पर बीजेपी के काफिले को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट कर दिया था. इस हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी सहित उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ की मौत हो गई थी.