State GST Action Follow-up: प्रतीक चौहान. स्टेट जीएसटी की कार्रवाई को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है. अब तक खबर थी कि 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अब अधिकृत सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम ने केवल एक आरोपी अंकित सिंह को हिरासत में लिया है.


उच्च पदस्थ सूत्रों ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि आरोपी अंकित सिंह तीन फर्म में डायरेक्टर है. जिसमें महावीर मोल्ड, पशुपति लोहा और जय बजरंग. जीएसटी की प्रारंभिक जांच में करीब 20,0000,000 (20 करोड़) रुपए की टैक्स चोरी की बात सामने आई है. हालांकि ये केवल एक-ड़ेढ़ साल के दस्तावेजों से टैक्स चोरी पकड़ी गई है और दस्तावेज खंगालने पर ये टैक्स चोरी 50 करोड़ रुपए से ऊपर जाने की उम्मीद जताई जा रही है. आरोपी मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन का पूर्व पदाधिकारी भी रह चुका है.
वहीं टीम ये भी जानकारी खंगालने में लगी हुई है कि उक्त परिवार के सदस्य किसी और फर्म में डायरेक्टर तो नहीं, जहां टैक्स चोरी का ऐसा खेल खेला गया हो ?