रायपुर। राज्य जीएसटी विभाग के 15 सदस्यीय तीन टीम ने शुक्रवार को 2 डीलर्स मेसर्स अमरनाथ व्हीकल प्राईवेट लिमिटेड और मेसर्स महादेव कार प्रा. लिमि के रायपुर-दुर्ग स्थित फर्मों पर छापेमार कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों की जांच कर रही है.

यह छापेमारी की कार्रवाई राज्य कर आयुक्त रीना बाबासाहेब कंगाले के निर्देश पर किया गया था. छापेमार कार्रवाई के दौरान दोनों फर्मो के द्वारा करीब 47 करोड़ के क्रय राशि को छुपाए जाने के आधार पर की गई थी. जांच के बाद एक डीलर के द्वारा रूपये 25 लाख का चेक दिया गया और दूसरे के पास से मिले दस्तावेजों की गहन छानबीन की जा रही है.

मेसर्स अमरनाथ व्हीकल प्रा.लि. के द्वारा माह जनवरी 2018 से मार्च 2018 तक के मासिक विवरणी आज दिनांक तक जमा नहीं किया था और मिली शिकायत के आधार पर पंजीयन विलोपन के पश्चात भी इनवाईस जारी किया जा रहा था. दोनों फर्मों के द्वारा वर्ष 2013-14 से वर्ष 2017-18 के प्रथम तिमाही तक सी-फार्म के विरूद्ध मंगाये गए माल की तुलना में विवरणी में कम क्रय दर्शाया जा रहा था.